रतनपुर

पुलिस से शिकायत करने पर ग्रामीण से मारपीट और चाकू से हमला…पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

रतनपुर – ग्राम बेलतरा शिव चौक में रहने वाले कीर्तन कुमार सूर्यवंशी ने गांव के ही मेंगो सूर्यवंशी पर चाकू से मारपीट व गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी मेंगो सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS व 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। प्रार्थी कीर्तन कुमार, जो रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, उसने शिकायत में बताया कि 23 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे गांव में आरोपी मेंगो सूर्यवंशी उसकी बेटी स्वाती सूर्यवंशी को धक्का-मुक्की कर रहा था। जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे भी गाली-गलौज कर धक्का दिया। इसी घटना को लेकर वह थाना रिपोर्ट लिखाने पहुँचा था। शाम करीब 5.30 बजे प्रार्थी अपने घर के पास था, तभी आरोपी मेंगो सूर्यवंशी आया और कहा कि वह उसके खिलाफ थाना रिपोर्ट करने गया था। इस बात को लेकर आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का तथा सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया। हमले में प्रार्थी को दाहिने हाथ के अंगूठे और कोहनी में चोटें आईं। घटना के समय प्रार्थी की पत्नी नंदनी सूर्यवंशी व बेटी स्वाती सूर्यवंशी मौके पर मौजूद थीं, जिन्होंने विवाद को शांत कराने का प्रयास किया। पीड़ित ने न्याय की मांग करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

BREAKING