बिलासपुर

दीवार पर बेवफ़ाई का सबूत लिख कर पति झूला फांसी पर…पत्नी की बिस्तर पर मिली लाश, पुलिस जुटी जांच में,

बिलासपुर – शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ भूकम्प अटल आवास में पति की फांसी के फंदे पर तो बिस्तर में पत्नी की लाश मिली है, मामले में सुसाईड नोट भी मिला है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पत्नी की बेवफ़ाई का पता चलते ही विवाद के बाद पति ने पहले पत्नी की हत्या की होगी फिर फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी।

कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से एक युवक का नाम राजेश विश्वास और उसका मोबाईल नम्बर लिखा है है साथ ही उसकी पत्नी उससे बात कर रही थी, जिसे वह पकड़ चुका था, इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार नेहा उर्फ शिवानी तांबे ने 10 साल पहले राज तांबे से लव मैरिज किया था,

दोनो सफाई कंपनी में सफाईकर्मी के रूप में काम कर रहे थे जिनके 3 बच्चे भी है, सोमवार को दोपहर तक जब घर मे कोई हलचल नही दिखी तो पास ही रहने वाली नेहा की माँ घर पहुँची तो देखा उसकी बेटी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी और दामाद फांसी के फंसे पर झूल रहा था, घटना की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों और सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और पूछताछ कर अपनी जांच में जुट गई है।

BREAKING