नवोदय विद्यालय मल्हार में छात्र की मौत के बाद उबाल, अव्यवस्था, लापरवाही और बदइंतजामी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन…बैठे धरने पर

बिलासपुर – जिले के मल्हार स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 10वीं कक्षा के छात्र हर्षित यादव की इलाज में देरी से हुई मौत ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। घटना के दो दिन बाद गुरुवार को सैकड़ों छात्र-छात्राएं विद्यालय गेट के बाहर सड़क पर उतर आए और प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि हर्षित की तबीयत बिगड़ने पर न समय पर इलाज मिला और न ही एंबुलेंस बुलाने की व्यवस्था की गई, जिससे उसकी हालत गंभीर होती गई और अंततः

उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था के और भी कई गंभीर मुद्दे उठाए। उन्होंने बताया कि हॉस्टल की हालत बेहद जर्जर है टॉयलेट टूटे हुए, दीवारें सीपेज से भरी, पंखे खराब और सफाई व्यवस्था अत्यंत लचर है। छात्रों के अनुसार 500 विद्यार्थियों के लिए मात्र 3 सफाई कर्मी हैं, जिसके चलते हॉस्टल और शौचालयों में बदबू और गंदगी हमेशा बनी रहती है।

खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि भोजन बेहद घटिया गुणवत्ता का दिया जाता है दाल में पानी अधिक और बस उबला आलू परोसा जाता है, जिसे मजबूरी में खाना पड़ता है।
छात्रों ने बताया कि कई बार प्रबंधन से शिकायत की गई, लेकिन समस्याओं को नज़रअंदाज़ किया जाता रहा। उलटे शिकायत करने पर डांटकर चुप करा दिया जाता था। आज प्री-बोर्ड परीक्षा होने के बावजूद छात्र सड़क पर उतरने को मजबूर हुए और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। परिजनों ने भी नवोदय प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। घटना ने विद्यालय की व्यवस्था, प्रशासनिक निगरानी और मेडिकल सुविधाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


