
बिलासपुर:- कमरे में बेसुध मिला युवक… पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल,इलाज के दौरान हुई मौत,
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगाली पारा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक अपने घर के भीतर बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुध पड़े युवक को तत्काल इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया जिसकी रविवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मिलीं जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगाली पारा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास उर्फ भोला उम्र 40 वर्ष शुक्रवार की रात अपने ही घर में शराब पार्टी किया था। जो शनिवार की सुबह देर तक बाहर नहीं निकलने पर आसपास के लोगों ने देखा कि ओमप्रकाश अपने रूम में बेसुध पड़ा हुआ था।

जिसकी सूचना तत्काल सरकंडा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेसुध पड़े युवक को तत्काल सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई है वहीं अंदाजा लगाया जा रहे है कि युवक द्वारा अत्याधिक शराब सेवन के दौरान उल्टी करने से तबियत बिगड़ी होगी।फिलहाल युवक की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच से ही स्पष्ट होगी। वहीं सरकंडा पुलिस आगे की जांच करवाई में जुट गई है।


