मुंगेली

जमीन विवाद बना हत्या की वजह, बैंक से अपहरण कर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली – जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते युवक के अपहरण के बाद उसकी हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। यह कार्रवाई मुंगेली पुलिस ने त्वरित जांच और तकनीकी सहायता के आधार पर की।
मामला जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरेला का है, जहां 26 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2.30 से 3 बजे के बीच पंजाब नेशनल बैंक परिसर से 21 वर्षीय राजकुमार धुरी का अपहरण कर लिया गया था। राजकुमार, अपने पिता बेनीराम धुरी के साथ चल रहे जमीन विवाद के कारण आरोपियों के निशाने पर था। आरोप है कि जमीन बिक्री से इनकार करने को लेकर आरोपियों ने पहले धमकी दी और फिर आपराधिक षड्यंत्र के तहत युवक का अपहरण कर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने राजकुमार को कार में बैठाकर किसी अन्य स्थान पर ले जाकर बेरहमी से पीटा और गंभीर हालत में उसके घर के पास फेंक दिया। परिजन उसे तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस थाना जरहागांव में मर्ग दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने हत्या, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया।पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संतोष कुमार साहू, पोमेश साहू, सोनू राम साहू, उत्तम साहू और समीर कोशले को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार किया।

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की गई। सभी आरोपियों को 28 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
इस कार्रवाई में थाना जरहागांव और साइबर सेल की टीम की भूमिका सराहनीय रही।

BREAKING