धर्म परिवर्तन कराने दबाव और हिन्दू देवी देवताओं पर टिप्पणी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कर रहे थे कोशिश,

जांजगीर-चांपा – थाना अकलतरा पुलिस ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जांजगीर-चांपा जिले में धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर 2025 को थाना अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत तरौद वार्ड क्रमांक 20 में दो व्यक्ति स्थानीय लोगों पर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। मामले की सूचना मिलते ही थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 661/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 तथा छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 03 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संजू दांडेकर 37 वर्ष, निवासी लीमाही, थाना पलारी, जिला बलौदाबाजार तथा मोती सिंह 39 वर्ष, निवासी किरारी, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा शामिल हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना अकलतरा पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


