बिलासपुर

बिलासपुर : भीषण सड़क हादसा… रेत भरी हाइवा ने कार को मारी टक्कर…1 युवती समेत 4 गंभीर, कार बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त,

बिलासपुर – शहर में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे से अफरा-तफरी मच गई। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरपापार नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने रेत से भरी तेज रफ्तार हाइवा ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार युवती समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 11.20 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार क्रमांक CG 12 AU 0995 को तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक CG 10 J 9955 जो रेत से भरी थी उसने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसके दरवाजे चिपक गए।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर घायलों को डायल 112 के माध्यम से सिम्स अस्पताल भेजा गया। कार में फंसी युवती को लोगों ने दूसरी गाड़ी से टोचन कर दरवाजा उखाड़कर बाहर निकाला। देरी से एम्बुलेंस पहुंचने पर भीड़ में आक्रोश भी देखा गया, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

BREAKING