जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट… बिलासपुर में भी रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,

बिलासपुर – तमिलनाडु के एक जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी से संबंधित ई-मेल सामने आने के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यह धमकी एनआईसी नेटवर्क के माध्यम से एहतियातन देश के कई जिलों तक साझा की गई, ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला न्यायालय में भी सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त कर दिया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल अलर्ट जारी करते हुए न्यायालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। परिसर के भीतर और बाहर आने-जाने वाले सभी लोगों की सघन जांच की गई। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की मदद से न्यायालय परिसर, वाहनों और संदिग्ध स्थानों की बारीकी से तलाशी ली गई। अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम नागरिकों के सामानों की भी जांच की गई, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु न्यायालय परिसर में प्रवेश न कर सके। एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि जैसे ही एनआईसी नेटवर्क के माध्यम से धमकी संबंधी सूचना प्राप्त हुई, वैसे ही जिले में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। उन्होंने कहा कि न्यायालय की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पूरे परिसर पर लगातार नजर रखी जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को फिलहाल यथावत रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरे ई-मेल के स्रोत और उसकी सत्यता की जांच में जुटी हुई हैं। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जनता की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


