रतनपुर

रतनपुर: 2 दिनों से लापता युवक की तालाब में तैरती मिली लाश….पुलिस जुटी जांच में,

रतनपुर – गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरवीडीह के नया तालाब में एक युवक का शव तैरते हुए मिलने से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल बन गया। गुरुवार शाम ग्रामीणों ने तालाब में शव तैरता देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान इंद्र कुमार कश्यप, पिता संतोष कश्यप, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार इंद्र कुमार बीते दो दिनों से घर से लापता था। हालांकि इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी, लेकिन परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे। परिजनों की मानें तो युवक को मिर्गी के दौरे पड़ते थे।

आशंका जताई जा रही है कि तालाब के आसपास जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ने या मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वह पानी में गिर गया हो, जिससे डूबने की यह घटना हुई। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मर्ग कायम कर मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटना के बाद से ग्राम भरवीडीह में शोक की लहर है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

BREAKING