रेलवे फाटक पर गेटमेन से मारपीट और मोबाइल लूट की वारदात…शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने वालो पर एफआईआर,

बिलासपुर – बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत दगौरी पश्चिमी रेलवे फाटक संख्या 376 पर ड्यूटी के दौरान एक गेटमेन के साथ मारपीट और लूट की गंभीर घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात 4–5 युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थी लोकेश साहू, जो रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ), भांठापारा के अधीन गेटमेन के पद पर पदस्थ हैं, उन्होंने बताया कि 7 जनवरी 2026 को उनकी ड्यूटी शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक दगौरी पश्चिमी फाटक पर थी। रात लगभग 10 बजे स्टेशन मास्टर के आदेश पर डाउन एमटी ट्रेन को पास कराने के लिए फाटक बंद किया गया था। इसी दौरान करीब 10:10 बजे अप लाइन की ओर से 4–5 युवक अलग-अलग मोटरसाइकिलों से पहुंचे और गेट खोलने का दबाव बनाने लगे। गेटमेन द्वारा ट्रेन आने की जानकारी देकर फाटक खोलने से मना करने पर युवक उग्र हो गए और जबरन बूम के अंदर से मोटरसाइकिल निकालने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर सभी आरोपी गेटमेन के केबिन में घुस आए और मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि युवकों ने लोकेश साहू को खींचकर केबिन से बाहर ले जाकर हाथ-मुक्कों, लात-घूंसों, क्रिकेट बैट और पत्थरों से हमला किया तथा जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में गेटमेन के माथे पर गहरी चोट आई, जिससे खून बहने लगा। दाहिने घुटने, बाएं हाथ की कोहनी और गर्दन के पास भी चोटें आईं। जान बचाने के लिए जब वे पास के एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी आरोपियों ने उनका ओप्पो F29 मोबाइल फोन, जिसमें जियो और एयरटेल के सिम लगे थे, छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, लूट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


