आईफोन की लालच में युवती ने अपने ही घर में की 51 लाख की चोरी…जशपुर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जशपुर – आईफोन खरीदने के लालच ने एक युवती को ऐसा रास्ता दिखाया, जिसने उसे सीधे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जशपुर पुलिस ने थाना नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह, रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी का सनसनीखेज खुलासा करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि घर की ही भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ मिलकर की थी।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया सुषमा निकुंज ने 6 दिसंबर 2025 को थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पैतृक घर केराडीह रैनीडांड में रखे सूटकेस से करीब 15 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। चोरी गए माल की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई गई थी। जांच के दौरान संदेह की सुई प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज पर गई, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मिनल निकुंज जशपुर में पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया के जरिए अनिल प्रधान के संपर्क में आई थी। धीरे-धीरे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। अप्रैल 2025 में घर की साफ-सफाई के दौरान मिनल को अपने बड़े पिताजी के कमरे में रखे सूटकेस में भारी रकम दिखाई दी। शुरुआत में उसने आईफोन खरीदने के लिए दो लाख रुपये निकाल लिए। जब किसी को भनक नहीं लगी तो उसका हौसला बढ़ गया और उसने दोबारा तीन लाख रुपये निकाल लिए।
लालच बढ़ने पर 20 मई 2025 को उसने पूरे सूटकेस को ही चुरा लिया, जिसमें 15 लाख रुपये नकद और सोने की बिस्किट व जेवरात थे। चोरी के पैसों से आरोपियों ने रायपुर में जन्मदिन की पार्टी की, महंगे होटल और विला में मौज-मस्ती की और लाखों रुपये उड़ा दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने करीब 25 लाख रुपये की एक हरियर कार भी खरीद ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रांची के एक होटल से मिनल निकुंज और अनिल प्रधान को गिरफ्तार किया। इसके बाद अन्य आरोपियों अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को भी अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 86,300 रुपये नकद, एक हरियर कार, सोने की बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त संपत्ति की वर्तमान कीमत करीब 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। यह मामला न केवल पारिवारिक विश्वासघात की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे थोड़े से लालच में आकर युवा अपराध की राह पकड़ लेते हैं।


