तखतपुर

तखतपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा बकरी चोर..किसान के कोठे से ताला तोड़ ले गया था 7 बकरियाँ, नगदी रकम और 2 बकरियां बरामद,

बिलासपुर – थाना तखतपुर पुलिस ने बकरी चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से एक बकरा, एक बकरी तथा बकरा-बकरी बिक्री से प्राप्त 10 हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कुंज बिहारी पटेल 39 वर्ष, निवासी ग्राम बेलसरी, थाना तखतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में बने कोठा के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा 7 नग बकरी-बकरा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना तखतपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान 9 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुरानकांपा रोड तखतपुर में चोरी की बकरा-बकरी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम ने दबिश देकर एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम राजाराम सागर पिता सतानंद सागर 23 वर्ष, निवासी ग्राम कोसमा, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली बताया और चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बकरा, एक बकरी एवं बिक्री की रकम 10 हजार रुपये जब्त कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में निरीक्षक विवेक पाण्डेय सहित पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

BREAKING