राजीव प्लाजा के गार्ड से मारपीट कर आतंक मचाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार…अंदर ऑटो ले जाने कर रहे थे गुंडागर्दी,

बिलासपुर – थाना तारबाहर क्षेत्र अंतर्गत राजीव प्लाजा गेट नंबर 01 के पास हुई मारपीट की घटना में तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गौरतलब है कि प्रार्थी अमर पाल राजीव प्लाजा में गार्ड की नौकरी करता है। दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात्रि करीब 10 बजे वह खाना खाने गया हुआ था, इस दौरान उसकी जगह साहेब सिंह ड्यूटी पर तैनात था। रात लगभग 10.20 बजे एक ऑटो चालक अपनी ऑटो को राजीव प्लाजा के गेट नंबर 01 से अंदर ले जाने का प्रयास कर रहा था। साहेब सिंह द्वारा ऑटो अंदर ले जाने से मना करने पर उक्त ऑटो चालक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और गार्ड अमरपाल के साथ हाथ-मुक्कों और डंडे से मारपीट शुरू कर दी। साथ ही आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना तारबाहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार अनंत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शाहरूख पिता मोहम्मद युसुफ खान उम्र 32 साल तारबाहर, रियाज अहमद पिता अब्दुल रशीद उम्र 27 साल राजकिशोर और सागर नायक पिता पंचराम नायक उम्र 26 साल ग्राम जांजी थाना सीपत शामिल हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी रियाज और सागर के विरुद्ध थाना सरकंडा में पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। सभी आरोपियों को माननीय सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में सउनि उदयभान सिंह सहित पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


