मानवता को झकझोर देने वाली घटना…अलग अलग टुकड़ो में मिली नवजात की लाश, घटना ने पूरे गांव को किया स्तब्ध,

बिलासपुर – जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जांजी से सामने आई एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जहां जीवन की शुरुआत को उत्सव माना जाता है, वहीं यहां एक दिन के नवजात शिशु को इतनी नृशंसता के साथ मौत के हवाले कर दिया गया कि इंसानियत पर सवाल खड़े हो गए हैं। अज्ञात लोगों द्वारा नवजात को शासकीय हाई स्कूल परिसर में छोड़ दिया गया, जिसके बाद उसके शव के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। गुरुवार सुबह गांव के कुछ मासूम बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी उन्होंने एक कुत्ते को किसी चीज को मुंह में दबाकर भागते देखा। बच्चों की सूचना पर ग्रामीणों ने पीछा किया, तो कुत्ता गांव के कोटवार दीपक वर्मा के घर के बाड़ी में नवजात का सिर छोड़कर भाग गया। वहीं पास ही अशोक वर्मा के घर के बाड़ी में बच्चे का कमर से नीचे का हिस्सा और दोनों पैर मिले। यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं और कलेजा कांप उठा। घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार शिशु की उम्र लगभग एक दिन बताई जा रही है। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को किन परिस्थितियों में और किसने स्कूल परिसर में छोड़ा। इस अमानवीय घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों की आंखों में आंसू हैं और दिल में एक ही सवाल..क्या समाज इतना संवेदनहीन हो गया है? लोग दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं, ताकि फिर कभी कोई मासूम इस तरह मानव क्रूरता का शिकार न बने।


