बिलासपुर: आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड बनाने विशेष अभियान…17 जनवरी को राशन दुकानों और शिविरों में होगी सुविधा,

बिलासपुर – राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर के अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं वय वंदना योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अभियान 17 जनवरी 2026, शनिवार को वार्डवार पीडीएस दुकानों एवं निर्धारित शिविर स्थलों में संचालित किया जाएगा। अभियान के तहत परिवार के सभी पात्र सदस्यों का पृथक-पृथक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। वहीं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना कार्ड तैयार किया जाएगा। वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड में आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है। जिन वरिष्ठ नागरिकों का पूर्व में आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उन्हें 70 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत पुनः ई-केवाईसी कराना होगा, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक के अतिरिक्त स्वास्थ्य लाभ की पात्रता मिल सकेगी। अभियान में हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होना आवश्यक होगा,

ताकि दस्तावेजों का सत्यापन कर आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्गत किया जा सके। इसके लिए माइक्रोप्लान के अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्देशानुसार, नियुक्त कर्मचारी संबंधित वार्डों में निर्धारित पीडीएस दुकानों एवं शिविर स्थलों पर कार्ड निर्माण का कार्य संपादित करेंगे। साथ ही नामित मॉनिटरिंग अधिकारी अभियान का पर्यवेक्षण एवं निगरानी करेंगे तथा अभियान उपरांत आयुष्मान कार्ड निर्माण की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचकर इस योजना का लाभ लें, ताकि जरूरतमंद परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ समय पर मिल सके।


