कोटा : जंगल में करंट लगाकर शिकार करने वाले 2 फरार आरोपी गिरफ्तार….चपेट में आने से ग्रामीण की हुई थी मौत,

बिलासपुर – कोटा थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या कर साक्ष्य मिटाने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गौरतलब है कि थाना कोटा में मर्ग क्रमांक 194 बीएनएसएस के तहत जांच की जा रही थी। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से जीआई तार में अवैध रूप से बिजली करंट प्रवाहित कर जाल बिछाया गया था। इसी करंट की चपेट में आने से ग्राम छिरहापारा, थाना तखतपुर निवासी अयोध्या सिंह खुसरो 35 वर्ष की मौत हो गई थी। जांच में आरोपियों की संलिप्तता प्रमाणित होने पर पुलिस ने धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पूर्व में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी अपने घर लौटे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्राम नर्मदा डिंडोल में छापेमारी कर आरोपी मनहरण सिंह उर्फ नवापरिहा 50 वर्ष और मालिकराम मरावी 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 02 बंडल जीआई तार एवं 02 बंडल बिजली वायर भी जब्त किए हैं। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक नरेश चौहान, सहायक उप निरीक्षक नहारू राम साहू तथा आरक्षक संजय श्याम की विशेष भूमिका रही।


